शिवानी और अभिरा की वापसी से पोद्दार हाउस में आ गया भूचाल – PRABHATTV.COM




मुंबई । छोटे परदे का लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में लगातार नए मोड आ रहे हैं। इस वजह से पोददार हाउस में हंगामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पोद्दार हाउस में शिवानी और अभिरा की वापसी से भूचाल आ गया है तो वहीं दूसरी ओर अरमान और अभिरा के रिश्ते में एक बार फिर से प्यार की वापसी हो गई है।

उधर गोयनका हाउस में अभीर और कियारा की शादी के बाद बड़ा हंगामा देखने को मिल रहा है। अपकमिंग एपिसोड में क्या नया हंगामा होने वाला है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या शिवानी से पोद्दार हाउस छोड़ने के लिए कहेगी। वह कहेगी कि अरमान के पास उसका परिवार है और उसे शिवानी की कोई जरूरत नहीं है। विद्या, कावेरी और शिवानी की बाते अभिरा सुन लेगी, हालांकि उसके कानों में हेडफोन होंगे, जिसकी वजह से उसे कुछ समझ में नहीं आएगा। अभिरा कावेरी और विद्या से पूछेगी कि वह क्या कह रही थी, जिसके बाद कावेरी अभिरा को अपनी लिमिट में रहने की बात कहेगी। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अभीर को समझाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि वह कियारा के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करे। उधर रोहित कियारा को पोद्दार हाउस में डिनर के लिए इनवाइट करेगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा शिवानी को प्यार से सुलाने की कोशिश करेगी।

वहीं शिवानी विद्या और कावेरी के बारे में सोचकर परेशान हो जाएगी और उसे पैनिक अटैक आ जाएगा। अभिरा शिवानी को कहेगी कि जब वह पोद्दार हाउस आएगी तो कावेरी उसे भी पसंद नहीं करती थी। अभिरा शिवानी को टेंशन ना लेने की सलाह देगी। उधर अरमान विद्या को सांत्वना देने की कोशिश करेगा, विद्या अपना अल्टीमेटम वापस ले लेगा, जिससे अरमान काफी खुश हो जाएगा। उधर शिवानी घर से बाहर जाने के लिए सामान पैक करेगी, जिस पर कावेरी कहेगी कि शिवानी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है।







Previous articleबटलर के बाद कौन होगा इंग्लैंड का कप्तान? टीम में हैं तीन मजबूत दावेदार
Next articleओमपुरी को उम्रदराज मेड से हो गया था प्यार, बनाए थे संबंध


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *